सोना 110 रुपए कमजोर, चांदी स्थिर

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्लीः धनतेरस के मौके पर सोना चांदी की खरीद को शुभ माने जाने के बावजूद आज मांग सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड लगातार तीसरे दिन लुढ़क गया और 110 रुपए नीचे 30,590 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी हाजिर पिछले दिवस के स्तर 42,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।
 
सर्राफा कारोबारियों के संगठन ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एस.के.जैन ने यूनीवार्ता को बताया कि इस बार धनतेरस की पारंपरिक त्योहारी मांग में उम्मीद से 30 प्रतिशत तक कमी आई है। इससे बाजार की धारणा कमजोर पड़ी है और कीमती धातुओं के दाम गिरे हैं। 

सोना बिटुर भी 110 रुपए गिरकर 30,440 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर टिकी रही। आने वाले दिनों में भी मांग कमजोर रहने की आशंका से चांदी वायदा में 15 रुपए की गिरावट देखी गई और यह 42,170 रुपए प्रति किलोग्राम रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार रुपए और 75 हजार रुपए पर स्थिर रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News