सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों के लुढ़कने और घरेलू स्तर पर निवेशकों तथा सर्राफा कारोबारियों की मुनाफा वसूली से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 400 रुपए की भारी गिरावट के साथ 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह औद्योगिक मांग तथा सिक्का निर्माताओं की मांग में आई सुस्ती से चांदी 490 रुपए लुढ़ककर 42,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।  

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,225.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 10.20 डॉलर फीका होकर 1,226.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार कर सुधार के संबंध में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से डॉलर के 10 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और शेयर बाजार की सकारात्मक धारणा से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ट्रंप के बयान तथा मजबूत आर्थिक आंकड़ों से फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दर बढाने की संभावना प्रबल होती है,जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 17.60 डॉलर प्रति औंस बिकी। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे: 
सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)-----------29,500 
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------------29,350 
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)----------42,250 
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)----------41,860
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)----------72,000 
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)---------73,000 
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)---------------24,400 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News