वैवाहिक मौसम के बावजूद सोना 110 रुपए फिसला

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्लीः वैवाहिक मौसम के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती ग्राहकी कमजोर रहने से गत सप्ताह सोना 110 रुपए टूटकर 39,340 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया जबकि चांदी 60 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 45,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी ने भी स्थानीय बाजार में सोने पर दबाव बनाया। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह वहां सोना हाजिर 5.60 डॉलर लुढ़ककर 1,462.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.20 डॉलर की गिरावट में 1,461.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान चांदी अंतररष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत हुई। चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ 16.97 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News