Today Gold Silver Price: 62500 रुपए के नीचे फिसला सोना, चांदी में भी आई गिरावट, जानें क्या है नए भाव
punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 11:27 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः इस सप्ताह पहले दिन तेजी के बाद आज दूसरे दिन सोने-चांदी की शुरुआत सुस्त रही। दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के वायदा भाव 62,466 रुपए और चांदी के वायदा भाव 72,385 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही लेकिन बाद में चांदी के भाव सुस्त पड़ गए।
यह भी पढ़ेंः Crude Oil की कीमतों में गिरावट, चेक करें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट
सोना के वायदा भाव सुस्त
MCX पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 98 रुपए की गिरावट के साथ 62,461 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय सोना 62,466 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,491 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,443 रुपए के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
यह भी पढ़ेंः तेल कंपनियों को राहत, सरकार ने Windfall Tax में की कटौती, नई दरें आज से लागू
चांदी के वायदा भाव गिरे
MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 156 रुपए की गिरावट के साथ 72,471 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय चांदी 72,385 रुपए के भाव पर कारोबार कर रही थी। इस समय इसने 72,479 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 72,385 रुपए प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
यह भी पढ़ेंः शुरुआती कारोबार में 11 पैसे फिसला रुपया, 82.97 प्रति डॉलर पर आया
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी सुस्त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तो तेजी के साथ हुई लेकिन बाद में चांदी के वायदा भाव में सुस्ती देखी जाने लगी। Comex पर सोना 2,053.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,051.60 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,052.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.35 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.32 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 23.26 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।