Gold Silver Price Hike: फिर चढ़ने लगे सोने-चांदी के दाम, जानें आज कहां पहुंच गई कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 10:15 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः बुधवार (16 अक्टूबर) को MCX पर सोने का भाव (gold price) 0.10 फीसदी बढ़त के साथ 76,433 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव (silver price) 0.08 फीसदी उछाल के साथ 91,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना महंगा, चांदी भी सुस्ती के बाद तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। चांदी के वायदा सुस्त शुरुआत के बाद सुधर गए। Comex पर सोना 2,679.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,678.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,684.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.68 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.75 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 31.82 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
सोना रिकॉर्ड स्तर से फिसला, चांदी 1,000 रुपए लुढ़की
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं। यह 50 रुपए की गिरावट के साथ 78,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने की कीमत सोमवार को 200 रुपए बढ़कर 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमत 1,000 रुपए गिरकर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम रही, जबकि पिछली बार यह 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपए घटकर 78,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। सोमवार को यह 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।