सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2016 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों की गिरावट के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 80 रुपए फिसलकर ढाई सप्ताह के न्यूनतम स्तर 46,220 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 5 डॉलर उतरकर 1326.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमरीकी सोना वायदा भी 5.40 डॉलर टूटकर 1326.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमरीका में जारी आवास आंकड़ों के उम्मीद से अधिक मजबूत रहने से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव देखा जा रहा है। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.7 फीसदी की गिरावट लेकर 19.75 डॉलर प्रति औंस बोली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News