Gold Silver Rate: तेज गिरावट के बाद सोने-चांदी ने फिर पकड़ी रफ्तार, खरीदने से पहले चेक करें रेट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 12:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बजट के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद इनके भाव फिर से चढ़ने लगा हैं। बुधवार को (31 जुलाई) सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के वायदा भाव 0.63% की तेजी के साथ 69,616 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि Silver का वायदा भाव 0.84% की बढ़त के साथ 83,355 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था। कल के कारोबार में सोना 68,610 रुपए और चांदी 82,659 रुपए पर बंद हुई थी। पिछले हफ्ते सोना-चांदी दोनों ही लगभग 4 से 5 हजार रुपए सस्ते हुए थे लेकिन इस हफ्ते के तीन दिनों में फिर से इनमें अच्छी बढ़त आ गई है।    

सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी का भाव

आभूषण विक्रेताओं की मजबूत मांग और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 550 रुपए की तेजी के साथ 71,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि दूसरी ओर चांदी की कीमत 84,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव फिर से बढ़कर 71,250 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 70,700 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 

ऊंची कीमतों ने कम की सोने की चमक

कीमतों में तेजी की वजह से भारत में सोने की चमक फीकी पड़ती दिख रही है। विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) की एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में सोने की मांग 149.7 टन रही जो पिछले साल की इसी अवधि के 158.1 टन के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है। अप्रैल-जून 2024 में कीमतों के लिहाज से मांग 93,850 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल की समान अवधि के 82,530 करोड़ रुपए की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।

PunjabKesari

WGC में भारत के लिए क्षेत्रीय मुख्य कार्याधिकारी सचिन जैन ने कहा, ‘कैलेंडर वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में भारत की स्वर्ण मांग थोड़ी सी नरम पड़ी। इसकी वजह सोने की ऊंची कीमतें रहीं जिससे उपभोक्ता खरीदार में सुस्ती आई।’ सोने की कीमतें जून तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 18 प्रतिशत बढ़कर 2,338.2 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं जिनने इस दौरान 2,427 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड भी बनाया। कीमतों में दिसंबर 2023 की तिमाही के मुकाबले करीब 13 प्रतिशत तक की तेजी आई थी।

PunjabKesari

 

 

विदेशी बाजारों में भी बढ़त पर सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड बढ़त बनाए हुए हैं। यहां पर मेटल एक महीने के गेन की ओर बढ़ रहा है। स्पॉट गोल्ड 2,407 डॉलर के करीब स्थिर है तो यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.1% चढ़कर 2,405 डॉलर के स्तर पर चल रहा है। बाजार की निगाहें आज यूएस फेड की मीटिंग के फैसले पर हैं। अनुमान तो यही है कि फेड चेयरमैन ब्याज दरों को इस बार स्थिर रखेंगे और सितंबर में कटौती का स्पष्ट संकेत देंगे। मार्केट एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि अगर ऐसा होता है, तो सोने में और तेजी देखने को मिल सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News