सोना 100 रुपए टूटा, चांदी 175 रुपए चमकी

punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में आई गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 100 रुपए फिसलकर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक मांग आने से चांदी 175 रुपए चमककर 40,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 5.40 डॉलर टूटकर 1,262.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 4.5 डॉलर फिसलकर 1,263.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर में आई मजबूती से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने पर दबाव रहा। इससे अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाने के कारण इसकी मांग कम रह गई जिससे इसकी कीमतों में गिरावट देखी गई।
इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर भी 0.07 डॉलर उतरकर 17.11 डॉलर प्रति औंस रह गई।

स्थानीय बाजार में मांग में हल्की मजबूती से सोने की गिरावट विदेशों के मुकाबले कम रही। सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए टूटकर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी मजबूती के से 24,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर बनी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News