Gold-Silver price October 7: सोना-चांदी खरीदने वालों को राहत, गिर गए दाम

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 10:05 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले दिन (7 अक्टूबर) सोने-चांदी के दाम में गिरावट आई है। सोमवार को सोने का भाव MCX पर सोने के वायदा भाव 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 76,105 रुपए, जबकि चांदी के वायदा भाव 0.11 फीसदी गिरकर 93,245 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव तेज शुरुआत के बाद नरम पड़ गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद सोना-चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। हालांकि बाद में भाव सुस्त पड़ गए। Comex पर सोना 2,671.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,667.80 डॉलर प्रति औंस था।

खबर लिखे जाने के समय यह 3.60 डॉलर की गिरावट के साथ 2,664.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.45 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.39 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 32.33 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

शुक्रवार को सोना 78,450 रुपए पर

त्योहारों के मौसम में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की मांग बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 150 रुपए की तेजी के साथ 78,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के ताजा सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। बृहस्पतिवार को सोने का भाव 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,035 रुपए की तेजी के साथ 94,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,165 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 78,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सर्राफा व्यापारियों ने कीमती धातुओं में तेजी का श्रेय मौजूदा 'नवरात्रि' त्योहार के कारण आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की बढ़ी हुई लिवाली को दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News