गोल्ड में लौटी तेजी, भाव 31 हजार के पार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2016 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्लीः गोल्ड में फिर से तेजी का रुख लौटता दिख रहा है। ग्लोबल मार्कीट से मजबूत संकेत और घरेलू बाजार में खरीददारी बढ़ने से सोने की कीमतों को बल मिला। सोने की कीमतें एक बार फिर 31 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर गई।

 

दिल्ली हाजिर बाजार में सोना 50 रुपए बढ़कर 99.9 कैरेट 31,030 रुपए प्रति दस ग्राम और 99.5 कैरेट सोना 30,880 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। कल सोने की कीमतों में 360 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। बुलियन ट्रेडर्स के मुताबिक घरेलू बाजार में रिटेलर्स की मांग को पूरा करने के लिए ज्वैलर्स की ओर से खरीददारी और मजबूत ग्लोबल संकेतों से सोने की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिला। वही सिंगापुर मार्कीट में सोना 0.25 फीसदी बढ़कर 1,355 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

चांदी में गिरावट
सोने में तेजी का असर चांदी की कीमतों पर देखने को नहीं मिला। चांदी 50 रुपए गिरकर 47,350 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई हांलाकि चांदी के सिक्कों की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। 100 चांदी के सिक्कों की कीमत खरीददारी के लिए 76 हजार और बिकवाली के लिए 77 हजार रुपए बोली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News