विदेशों में कमजोरी के रुख और मांग घटने से सोना, चांदी में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2016 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में कमजोर रुख और घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताआें की मांग घटने के कारण बीते सप्ताह सोने की कीमत 400 रुपए की गिरावट के साथ 31,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 46,000 रुपए के स्तर से नीचे 45,500 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमरीकी उपभोक्ता विश्वास में आई तेजी और डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर बहुमूल्य धातुआें की मांग कम होने तथा फुटकर और आभूषण विक्रेताआें की मांग घटने से बहुमूल्य धातुआें की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,315.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी सप्ताह के आरंभ में क्रमश: 31,520 रुपए और 31,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरूआत हुई। मांग में नरमी के कारण यह क्रमश: 31,300 रुपए और 31,150 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया। बाद में इसमें कुछ सुधार आया और वैश्विक संकेतों के कारण यह क्रमश: 31,525 रुपए और 31,375 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सुधर गया और अंत में 400-400 रुपए की गिरावट दर्शाता सप्ताहांत में क्रमश: 31,200 रुपए और 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। छिटपुट सौदों के कारण समीक्षाधीन अवधि में गिन्नी के भाव 24,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए। लिवाली और बिकवाली के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान चांदी तैयार के भाव सप्ताहांत में 1,000 रुपए की गिरावट के साथ 45,500 रुपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,090 रुपए की गिरावट के साथ 45,725 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए। हालांकि चांदी सिक्कों के भाव 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News