सोना 20 रुपए, चांदी 75 रुपए टूटी

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2016 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्लीः सप्ताहांत पर सुस्त कारोबार के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए फिसलकर 30,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी 75 रुपए उतरकर 46,125 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कल पीली धातु में गिरावट दर्ज की गई थी। सोना हाजिर 10.45 डॉलर लुढ़ककर 1,322.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 

 

अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 8.9 डॉलर की गिरावट के साथ 1,322.1 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाली बैठक से पहले निवेशकों की बिकवाली से सोने की चमक फीकी पड़ी है। उनका कहना है कि एक तरफ यूरोपियन सैंट्रल बैंक तथा जापान के केंद्रीय बैंक द्वारा मौद्रिक नीति में उदारता बनाए रखने से सोने को बल मिल रहा है तो दूसरी ओर मजबूत अमरीकी आर्थिक आंकड़ों के कारण डॉलर के चढऩे से इस पर दबाव है। लंदन में शुक्रवार को बाजार बंद होते समय चांदी 0.17 उतरकर 19.62 डॉलर प्रति औंस रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News