Gold Sale: लोगों को नहीं भा रहा महंगा सोना, घटी बिक्री, ग्राहकों का बदल रहा रुझान
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस साल दशहरा पर सोने की चमक फीकी रही और सोने की बिक्री में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा का समय हिंदुओं के लिए पावन माना जाता है और इस दौरान लोग बड़ी खरीदारी करते हैं। इस बार नवरात्रों में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और कारों की बिक्री अच्छी रही लेकिन सोने के कारोबारियों के लिए दशहरा निराशाजनक रहा।
सोने की बिक्री में 25% गिरावट
उद्योग संगठन इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, इस साल दशहरा पर सोने के जेवरों और बुलियन की कुल बिक्री केवल 18 टन रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 24 टन सोने की बिक्री हुई थी। इस प्रकार इस बार मांग में करीब 25 प्रतिशत की गिरावट आई।
क्यों घटी बिक्री?
IBJA के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि सोने की बिक्री में कमी की मुख्य वजह इसकी अत्यधिक कीमतें हैं। इस साल दशहरा पर 24 कैरेट सोने का भाव 1.16 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, जो पिछले साल दशहरा के 78,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 48 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा ग्राहकों को सोने पर तीन प्रतिशत GST देना पड़ता है और ज्वैलर्स गहनों के डिजाइन के अनुसार 15 से 30 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज भी लेते हैं। इन महंगी कीमतों के कारण कई ग्राहक नई खरीदारी से दूर रहे।
ग्राहकों का बदल रहा रुझान
सुरेंद्र मेहता ने यह भी बताया कि इस बार ग्राहक नए सोने की बजाय पुराने सोने की अदला-बदली ज्यादा कर रहे हैं। हालांकि, कई ग्राहक यह मानते हुए सोना खरीदना शुरू कर चुके हैं कि कीमतें जल्द ही इस स्तर से नीचे नहीं आएंगी। आने वाले धनतेरस, दिवाली और शादियों के मौसम के लिए पहले से ऑर्डर बुक कराए जा रहे हैं।
आईबीजेए के अनुसार, शनिवार सुबह 10 बजे 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम रेट 1,16,833 रुपए था, जबकि चांदी (999, प्रति किलो) का भाव 1,35,010 रुपए था। इस तरह इस साल दशहरा पर सोने की चमक कीमतों की वजह से फीकी पड़ गई लेकिन उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी मौसम में सोने की मांग फिर से बढ़ सकती है।