रिकॉर्ड उछाल के साथ 37 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी 1000 रुपए चमकी

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने के साथ निवेशकों का सोना की खरीदारी में रुझान बढ़ने से पीली धातु का भाव सोमवार को 800 रुपए उछलकर 37,000 रुपए के करीब रिकार्ड 36,970 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मजबूत मांग से चांदी की कीमत भी 1,000 रुपए बढ़कर 43,100 रुपए किलो पर पहुंच गई।
PunjabKesari
विशेषज्ञों ने कहा कि मई 2013 के बाद सोने का यह सर्वोच्च स्तर है। मूल्यवान धातु के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने का कारण अमेरिका-चीन के बीच बढ़ता तनाव और स्थानीय जौहरियों की बढ़ती मांग है। अमेरिका ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि वह चीन से आयातित 300 अरब डॉलर मूल्य के सामान पर एक सितंबर से 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की। उसने यह भी कहा कि अगर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग व्यापार समझौते पर तेजी से बढ़ने में विफल रहते हैं तो शुल्क और बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में गिरावट से भी पीली धातु के दाम चढ़े।
PunjabKesari
अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 99 पैसे टूटकर 70.59 पर पहुंच गया। इससे आयात महंगा होगा। शुक्रवार को रुपया 69.60 पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर बाजार में सोना 1,459.46 डालर पर पहुंच गया जो मई 2013 का उच्चतम स्तर है। कमजोर वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बीच व्यापार तनाव बढ़ने से सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशकों की तरफ से सोने की मांग बढ़ी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News