आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से सोना मजबूत, चांदी फिसली

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से सोना 110 रुपए चढ़कर 31,690 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों का उठाव घटने से चांदी 100 रुपए फिसलकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

कारोबारियों ने कहा कि हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से यहां सोने की कीमतों में तेजी आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर पीली धातु में कमजोर रुख ने तेजी को सीमित करने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.17 प्रतिशत गिरकर 1,255.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 0.16 प्रतिशत गिरकर 16.01 डॉलर प्रति औंस पर रही।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News