विदेशों में मजबूती, आभूषण विनिर्माताओं की खरीद से सोना तेज

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोने में 100 रुपए की तेजी देखी गई और यह 32,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसकी अहम वजह वैश्विक बाजार में तेजी रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की बढ़ी हुई खरीदारी रही। चांदी भी 100 रुपए मजबूत होकर 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं ने चांदी की खरीदारी बढ़ा रखी थी।

सर्राफा कारोबारियों के अनुसार शादियों के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की ओर से खरीदारी बढ़ी है। साथ ही वैश्विक बाजार के मजबूत रहने का भी घरेलू बाजार पर प्रभाव पड़ा है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.10 फीसदी सुधरकर 1,316.30 डॉलर एवं चांदी 0.09 फीसदी बढ़कर 16.51 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बिकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News