आभूषण कारोबारियों की लिवाली से सोने में 110 रुपए की तेजी

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः आभूषण कारोबारियों की सतत लिवाली के बीच वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली थोक सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 110 रुपए बढ़कर 31,460 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढऩे से चांदी की कीमत भी 175 रुपए की तेजी के साथ 39,375 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव को लेकर ताजा चिंताओं के बीच सर्राफा मांग में आई तेजी से विदेशों में मजबूती के रुख के कारण कारोबारी धारणा में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,330.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.44 डॉलर प्रति औंस हो गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढऩे से भी तेजी के रुख को और समर्थन मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News