सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच जेवराती मांग नरम पडऩे से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज करता हुआ 10 रुपए लुढ़ककर 32,190 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 200 रुपए उतरकर 38,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर आज 2.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,239.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.30 डॉलर की गिरावट में 1,244.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने और फेड रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दर बढाए जाने की संभावना के कारण पीली धातु पर दबाव बना है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 14.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News