सोना 20 रुपए चमका, चांदी 130 रुपए उछली

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर कीमतों धातुओं में घटबढ़ के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 20 रुपए बढ़कर 33,740 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 130 रुपए चमककर 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.31 प्रतिशत गिरकर 1,341.87 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 1336.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस सप्ताह ब्याज दरों में बढोतरी करने से संकेत से डॉलर में आई तेजी के कारण कच्चे तेल पर बने दबाव के कारण कीमती धातुओं में तेजी आई है। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.48 प्रतिशत गिरकर 14.93 डॉलर प्रति औंस पर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News