फिर से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा Gold रेट, जानें क्या है चांदी की कीमत

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 12:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में सोने के रेट फिर से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं और चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर करीब साढ़े 11 बजे के आस-पास सोने का भाव चढ़कर 59,860 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। वहीं चांदी कुछ गिरावट के साथ 68485 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड करती हुई देखी गई।

वर्तमान में सोना-चांदी के मार्केट में इन दिनों तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। इसने अमेरिका और यूरोप समेत पूरी दुनिया के शेयर मार्केट को हिलाकर रख दिया है। इसलिए सोने की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है। इससे सोना 59 हजार के पार पहुंच गया है।

ऐसे पता करें सोने का भाव

अगर आप घर बैठे सोने-चांदी के नए रेट जानना चाहते हैं तो 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के रेट जानने के लिए आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करके पता सकते हैं। इसके कुछ समय बाद आपको मैसेज के जरिए सोने के नए दाम मिल जाएंगे। साथ ही आप www.ibja.co या ibjarates.com और mcxindia.com वेबसाइट के पर जाकर भी सोने-चांदी की ताजा कीमतें जान सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News