सस्ता सोना खरीदने का मौका: दामों में आई गिरावट, चांदी की कीमतों में उछाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 02:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत में आज सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए रेट के मुताबिक 138 की टूट  के साथ सोने की कीमत 48843 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। 

PunjabKesari

वहीं 354 रुपये की तेजी के साथ 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत  71173 रुपये पर पहुंच गई है। आज राजधानी दिल्ली में 52420 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। कोलकाता में 50920 रुपये, मुंबई में 48680 रुपये और चेन्नई में 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.

PunjabKesari

 ​पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 0.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतों में आ रही गिरावट Gold में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छा मौका है। 

PunjabKesari
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 92 रुपये की गिरावट के साथ 48,424 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।  पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 414 रुपये टूटकर 70,181 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,595 रुपये प्रति किलोग्राम था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News