सोना 105 रुपए चमका, चांदी 320 रुपए उछली

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर पीली धातु में तेजी के बल पर घरेलू स्तर पर मांग कमजोर रहने के बीच शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपए चमककर 34,280 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 320 रुपए उछलकर 41,250 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सप्ताहांत पर शुक्रवार को लंदन का सोना हाजिर 2.05 डॉलर की बढ़त लेकर 1,312.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.5 डॉलर की बढ़त लेकर 1,315.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोबारा शटडाउन की धमकी के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यपारिक तनाव के कम नहीं होने के कारण सोने के भाव 1,300 डॉलर प्रति औंस से उपर बने हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.035 डॉलर की तेजी के साथ 15.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News