सोना 35 रुपए सस्ता, चांदी 100 रुपए फिसली

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच ऊंचे भाव पर खुदरा मांग में आई कमी से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 35 रुपए सस्ता होकर 32,590 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं की मांग में आई कमी से चांदी 100 रुपए फिसलकर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 4.90 डॉलर की बढ़त में 1236.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा भी 6.10 डॉलर की तेजी में 1,238.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह वैश्विक बाजार में चांदी में भी तेजी रही और यह 0.06 डॉलर उछलकर 14.67 डॉलर प्रति औंस बोली गई। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से सोने को बढ़त मिली है। इसके अलावा वैश्विक शेयर बाजार में मचर उथलपुथल के कारण भी निवेशकों का रुझान पीली धातु में बढ़ा है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News