सोने की कीमतें बढ़ी, चांदी के दाम स्थिर

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी और रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर खुदरा जेवराती मांग आने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए चमककर 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सामान्य ग्राहकी रहने से चांदी 37,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।

लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, लंदन का सोना हाजिर 5.45 डॉलर की तेजी में 1,190.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.90 डॉलर चमककर 1,196.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि पीली धातु पर दो विपरीत कारकों का असर है। एक तरफ अमेरिका और चीन के बीच सीमा शुल्क के मुद्दे पर बढ़ी तकरार से पीली धातु की चमक तेज हुई है तो दूसरी तरफ दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में एक बार फिर ब्याज दर बढाए जाने की संभावना से इसकी मांग पर प्रतिकूल असर पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.13 डॉलर की बढ़त में 14.61 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News