सोना 150 रुपए चमका, ढ़ाई सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन चमककर 150 रुपए की बढ़त के साथ ढ़ाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 28,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

लंदन में आज सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत चढ़कर 1,160.42 डॉलर प्रति औंस पर रहा। गत दिवस इसमें बड़ी तेज देखी गई थी। सप्ताह के दौरान अब तक यह 2.5 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। फरवरी में अमरीकी सोना वायदा भी 1.1 डॉलर की बढ़त के साथ 1,159.2 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर में गिरावट तथा मांग में मामूली वृद्धि से सोने को बल मिला है। साल की पहली तीन तमाहियों में आर्थिक एवं राजनीतिक अनिश्चितता के माहौल में सोने में तेज बढ़ौतरी देखी गई थी। नवंबर में इसमें एकाएक गिरावट आई, लेकिन उसके बाद भी इस साल यह करीब 9 प्रतिशत की बढ़त में रहा है। चार साल में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत हुआ है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की मामूली तेजी के साथ 16.19 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News