Gold Prices: रुपए में गिरावट के बीच 2000 रुपए महंगा हुआ सोना
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 01:38 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः रुपए में जारी गिरावट और डॉलर के लगातार मजबूत होने से सोने की चमक बढ़ी है। रुपए में आई गिरावट सोने के आयात को महंगा कर देती है। गोल्ड की कीमतों में सोमवार को लगातार 5वें दिन तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 78,766 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया, जो 6 जनवरी को 76,563 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया था। वहीं आइबीजेए के मुताबिक, देशभर के सर्राफा बाजारों में सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 78,350 रुपए पर रहा। इसमें 3% जीएसटी जोड़ने पर कीमतें 80,700 रुपए पर पहुंच गई यानी एक हफ्ते में ही इसकी कीमतें करीब 2000 रुपए बढ़ी है। 2025 में सोने में करीब 3% तेजी आई है।
रुपए की बदहाली नहीं रुक रही
आरबीआई ने रुपए की गिरावट को थामने के लिए बड़े पैमाने पर स्पॉट और फॉरवर्ड बाजार में डॉलर की बिक्री की है, जिससे देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 634.6 अरब डॉलर पर आ गया, जो 10 महीने का निचला स्तर है। शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण भी रुपया कमजोर हुआ है। आरबीएल बैंक के ट्रेजरी हेड अंशुल चंदक ने कहा कि रुपए की गिरावट कुछ समय तक जारी रह सकती है, जब तक कि सेंट्रल बैंक कुछ उपायों की घोषणा नहीं करता। रुपया 88 तक गिर सकता है।