सोने की तेजी पर लगा ब्रेक, चांदी की कीमतें स्थिर

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 04:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं पर बने दबाव के बीच घरेलू स्तर पर मांग कमजोर रहने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना के 40 रुपए फिसलकर 31650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आने से लगातार तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। इस दौरान चांदी पिछले सत्र के 40500 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिक रहने में सफल रही।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में उतार चढ़ाव का रूख रहा है। सप्ताहांत पर कारोबार बंद पर सोना हाजिर 0.21 फीसदी टूटकर 1254.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अमेरिका सोना वायदा 0.23 फीसदी उतरकर 1254.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान सफेद धातु की चमक भी फीकी पड़ गई और यह 0.17 फीसदी गिरकर 15.98 डॉलर प्रति औंस बोली गई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News