Gold Price Fall: लगातार तीसरे दिन टूटा सोने का भाव, ऑल-टाइम हाई से 11,000 रुपए सस्ता
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 02:58 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती टालने और डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है। न्यूयॉर्क से लेकर मुंबई तक गोल्ड के भाव अचानक नीचे फिसल गए। सिर्फ एक घंटे के भीतर सोना 1,900 रुपए से ज्यादा टूट गया। विदेशी बाजारों में भी सोने की कीमत करीब 66 डॉलर प्रति औंस गिर गई, जबकि चांदी में 4,000 रुपए से अधिक की गिरावट हुई।
भारत के वायदा बाजार MCX में भी सोने की कीमतें धड़ाम हुईं। सुबह ट्रेडिंग में सोना 1,719 रुपए गिरकर 1,21,208 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह और नीचे आकर 1,21,000 रुपए के स्तर तक टूट गया। यह लगातार तीसरा दिन है जब गोल्ड में तेज गिरावट दर्ज की गई है और अब तक इसकी कीमत 5,700 रुपए से ज्यादा गिर चुकी है। लाइफ-टाइम हाई से सोना 11,000 रुपए से अधिक टूट चुका है।
चांदी में भी जबरदस्त गिरावट
चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट दिखी। MCX पर चांदी 3,600 रुपए से ज्यादा टूटकर 1,51,694 रुपए पर आ गई, जबकि ट्रेडिंग के दौरान यह 1,51,250 रुपए तक फिसली। तीन दिन में चांदी 11,000 रुपए से ज्यादा टूट चुकी है। पिछले महीने के लाइफ-टाइम हाई से अब तक इसकी कीमत 19,000 रुपए कम हो चुकी है।
विदेशी बाजारों में भी दबाव साफ दिख रहा है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड फ्यूचर 66 डॉलर टूटकर 4,009 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि सिल्वर फ्यूचर में 2.61% की गिरावट हुई।
विशेषज्ञों का राय
विशेषज्ञों का कहना है कि सोना इस समय एक अहम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। अगर दाम 4,150 डॉलर के ऊपर टिकते हैं तो तेजी वापस आ सकती है लेकिन 4,050 डॉलर के नीचे बने रहने पर कीमतें 3,900 डॉलर तक जाने का खतरा है। चांदी में उतार-चढ़ाव ज्यादा है और 54 डॉलर के पास पहुंचने के बाद भारी बिकवाली शुरू हो गई है। बाजार में दोहरा शिखर बनने से आगे और गिरावट की संभावना जताई जा रही है।
