आने वाली है सोने में गिरावट, एक्सपर्ट ने बताया कितनी गिरेगी कीमत
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 03:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, नवरात्रि चल रही है और जल्द ही धनतेरस और दिवाली आने वाली हैं। इस दौरान सोना-चांदी खरीदना भारतीय परंपरा के अनुसार शुभ माना जाता है और लोगों में इसकी मांग बढ़ जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सोने-चांदी की कीमतें और बढ़ेंगी या कुछ गिरावट देखने को मिलेगी।
कितनी घट सकती है सोने की कीमत?
केडिया कैपिटल के फाउंडर अजय केडिया का कहना है कि बीते एक साल में सोने और चांदी ने 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है और सोना फिलहाल ओवर वैल्यू है। इसलिए आने वाले 3 से 4 महीने में सोने की कीमत में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट की संभावना कम है क्योंकि इसकी मांग लगातार बनी हुई है, खासकर इलेक्ट्रिक और औद्योगिक सेक्टर में।
सर्राफा बाजार सोने की कीमत
दिल्ली सर्राफा बाजार में 26 सितंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,16,700 रुपए और 1 किलो चांदी की कीमत 1,41,700 रुपए रही। अजय केडिया के अनुसार सोने में केवल तब ज्यादा तेजी आ सकती है जब वैश्विक राजनीतिक तनाव बढ़े या अमेरिका-भारत व्यापार पर नए टैरिफ लागू हों। इस फेस्टिव सीजन में निवेशक सावधानी रखते हुए सोने और चांदी की कीमतों में संभावित उतार-चढ़ाव को ध्यान में रख सकते हैं।