सोना हुआ सस्ता, जानिए कितने घटे दाम

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2016 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के बीच वायदा कारोबार में आज सोना 600 रुपए और चांदी 1220 रुपए लुढ़क गई। इससे पहले सोने की कीमत 199 रुपए की गिरावट के साथ 30,690 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख को बताया। 

बता दें कि इससे पहले वैश्विक बाजार में तेजी और घरेलू डिमांड बढऩे के कारण गुरुवार को सोने के दाम में उछाल देखने को मिला था, जिससे सोना 30 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर के पार चला गया। इसे उछाल के बाद सोना 580 रुपए चढ़कर पांच हफ्तों के अपने उच्चतम स्तर 30250 पर पहुंच गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News