सोना 3 साल के उच्चतम स्तर पर, चांदी भी 750 रुपए चमकी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2016 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी तेजी तथा स्थानीय मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार पांचवें सत्र में मजबूत हुआ और 450 रुपए चमककर करीब 3  साल के उच्चतम स्तर 31,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी लगातार छठे कारोबारी दिवस पर तेज हुई और 750 रुपए उछलकर 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 46,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।  

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 1.47 डॉलर मजबूत होकर ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 1349.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस यह करीब 2 प्रतिशत चढ़ा था। अमरीकी सोना वायदा भी 0.10 डॉलर बढ़कर 1354.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  

 

विश्लेषकों के अनुसार अमरीका में कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण इस महीने ब्याज दर बढऩे की आशंका के निर्मूल होने से कीमती धातुओं को बल मिला है। अमरीका के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां अगस्त महीने में साढ़े 6 साल के निचले स्तर पर आ गई। गैर-विनिर्माण क्षेत्र के नए ऑर्डरों का सूचकांक भी इस दौरान दिसंबर 2013 के बाद के निचले स्तर पर गिर गया। इससे अमरीकी अर्थव्यवस्था के सुस्त पडऩे के संकेत मिले हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह जारी गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े भी उम्मीद से कमतर रहे थे। इन कारणों से फेडरल रिजर्व द्वारा इस महीने ब्याज दर बढ़ाने की आशंका लगभग शून्य हो गई है। डॉलर पर भी इसका दबाव रहा और कीमती धातुओं की ओर निवेशक आकर्षित हुए। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर चमककर 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 19.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे: 

सोना स्टैंडर्ड (प्रति 10 ग्राम) 31,550
सोना बिटुर (प्रति 10 ग्राम) 31,400
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम) 46,950
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम) 47,425
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा) 77,000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा) 78,000
गिन्नी (प्रति 8 ग्राम) 24,400


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News