सोना 45 रुपए टूटा, चांदी में 625 रुपए का उछाल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः वैवाहिक मौसम के बावजूद जेवराती मांग सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 45 रुपए टूटकर 39,485 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया जबकि चांदी 625 रुपए की छलांग लगाकर सात सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,025 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई।

अंतररष्ट्रीय बाजार में सोना आज डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बावजूद स्थानीय बाजार में आभूषण निर्माताओं की सुस्त मांग के कारण यहां इसमें गिरावट रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 4.7 डॉलर चमककर 1,489.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो डेढ़ माह से अधिक का उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,494.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में प्रतिकूल आर्थिक आंकड़े आने से वैश्विक स्तर पर सोने में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुओं के नए ऑडर्र में नवंबर में मामूली वृद्धि हुई जिससे चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत मिलते हैं। इसलिए निवेशकों ने पूंजी बाजार में जोखिम उठाने की बजाय सोने में सुरक्षित निवेश किया। इससे पीली धातु की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.7 फीसदी चढ़कर 17.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई जो नवंबर के पहले सप्ताह के बाद का उच्चतम स्तर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News