सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2016 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए फिसलकर 31,150 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 300 रुपए लुढ़ककर 44,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना 0.21 प्रतिशत उतरकर 1,318.06 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह अमरीकी सोना वायदा भी 0.35 फीसदी टूटकर 1,321.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

 

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमरीकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन के सितंबर में ब्याज दरों में बढ़ौतरी करने के संकेत से डॉलर में आई तेजी की बदौलत पीली और सफेद धातु पर दबाव बना है। वैश्विक बाजार में चांदी हाजिर भी 0.81 फीसदी गिरकर 18.46 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News