अप्रैल से जुलाई के बीच देश में सोने का आयात 6% बढ़ा

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में सोने की मांग एक बार फिर दिखने लगी है। स्थिति ये है कि देश में सोने का आयात अप्रैल से जुलाई की अवधि में 6.4 प्रतिशत बढ़ गया है। मूल्य में भारतीयों ने इस दौरान 12.9 अरब डॉलर का सोने विदेशों से खरीदा है। सोने के आयात में बढ़त देश में बढ़ती मांग की वजह से देखने को मिली है। पिछले साल इसी अवधि में देश में 12 अरब डॉलर सोने का आयात हुआ था। सोने की आयात मांग में बढ़त से देश के व्यापार घाटे पर भी दबाव बढ़ा है। सोने और ऊंची क्रूड कीमतों की वजह से इस अवधि में देश में रिकॉर्ड व्यापार घाटा दर्ज किया है।

जुलाई में आयात में आई गिरावट

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के महीने में सोने के आयात में तेज गिरावट देखने को मिली है। वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 2.4 अरब डॉलर मूल्य का सोना आया है जो कि पिछले साल जुलाई के मुकाबले करीब 44 प्रतिशत कम है। आंकड़ों के मुताबिक देश में सोने की मांग में तेजी देखने को मिली है। खास तौर पर अप्रैल से जून के दौरान शादियों के सीजन और त्योहार के समय में मांग बढ़ी है। भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता देश है। आयातित सोना में बढ़त के मतलब देश के ज्वैलरी सेक्टर में मांग बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News