Gold Hits New Record: सोने-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, MCX पर सोना ₹1.50 लाख और चांदी ₹3.27 लाख के पार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 02:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 20 जनवरी को MCX पर सोने का भाव ₹1,50,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है, जबकि चांदी की कीमत ₹3,27,000 प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है।

ग्लोबल स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर रुपए और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोने-चांदी में लगातार तेजी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रही हैं, जिसका सीधा असर घरेलू वायदा बाजार पर पड़ा है।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बावजूद निवेशक जोखिम से बचने के लिए सोना और चांदी को सुरक्षित विकल्प के तौर पर चुन रहे हैं। अमेरिका में ब्याज दरों को लंबे समय तक ऊंचा बनाए रखने की उम्मीद और वैश्विक ट्रेड वॉर की आशंकाओं ने भी कीमती धातुओं को समर्थन दिया है। चांदी की कीमतों में औद्योगिक मांग का भी बड़ा योगदान है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News