Gold Price On April 9: सोने ने पकड़ी रफ्तार, चांदी में आई गिरावट, जानें क्या है आज 10 ग्राम Gold की कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 09:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार (9 अप्रैल) को सोने की कीमतों में तेजी जारी है जबकि चांदी की कीमत में मामूली गिरावट आई है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने का भाव 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 88,444 रुपए प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी की बात करें तो ये 88,750 रुपए प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही थी।
मंगलवार को 200 रुपए टूटा था सोना
इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए गिरकर 91,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 91,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपए गिरकर 90,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह 91,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, पिछले पांच सत्रों की गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में उछाल आया और यह 200 रुपए बढ़कर 92,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम था। इस बीच, विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 3,007.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।
सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान
1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
2. कीमत क्रॉस चेक करें
3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें