सोना 360 रुपए सस्ता-चांदी 520 रुपए लुढ़की, जानिए आज के दाम

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 03:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के बीच स्थानीय जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 360 रुपए लुढ़ककर करीब दो माह के निचले स्तर 33,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी 520 रुपए फिसलकर 38,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। डॉलर में रही तेजी का दबाव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु पर दबाव बना रहा।

लंदन का सोना हाजिर 0.80 डॉलर की गिरावट में 1,286.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,286.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 15.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News