सोने 140 रुपए सस्ता, चांदी 375 रुपए चमकी

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 10:28 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच ऊंचे भाव पर जेवराती मांग कमजोर पडऩे से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपए सस्ता होकर 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई तेजी और औद्योगिक मांग निकलने से चांदी 375 रुपए की छलांग लगाती हुई 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 4.00 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,284.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.80 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,286.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से लगभग पूरे सप्ताह के दौरान निवेशकों का आकर्षण अधिकतर सुरक्षित निवेश में रहा। हालांकि, अमेरिका-चीन संबंधों में तनाव घटने की संभावना के प्रबल होने से सोने की चमक सीमित रही। इस बीच विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.32 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 15.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News