जेवराती मांग आने से सोना चमका, चांदी भी मजबूत

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 80 रुपए चमककर 33,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी लगातार तीसरे दिन चढ़ते हुए एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 39,530 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। 

विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती लौटने से सोने पर दबाव रहा। सोना हाजिर 2.15 डॉलर फिसलकर 1,295.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी तीन डॉलर टूटकर 1,296.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत रहने से पीली धातु दबाव में आ गई। हालांकि वैश्विक आर्थिक सुस्ती की आशंका को देखते हुए गत कारोबारी दिवस में सोने में मजबूती रही थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की तेजी में 15.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News