सोने में आई भारी गिरावट, चांदी चमकी

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2016 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजारों में गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 355 रुपए गिरकर 30,415 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी 300 रुपए चमककर 42,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.10 डॉलर टूटकर 1,266.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीकी सोना भी 1.5 डॉलर लुढ़ककर 1,266.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विश्लेषकों के अनुसार अमरीका में ब्याज दर बढ़ौतरी की आशंका से कीमती धातुओं पर दबाव रहा है। उन्होंने कहा कि निवेशक ब्याज दर बढ़ौतरी के समय के बारे में संकेत मिलने की आशा देख रहे हैं और इसी कारण वे सावधानी बरत रहे हैं। इस बीच लंदन में चांदी मामूली 0.12 डॉलर बढ़कर 17.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। सोना स्टैंडर्ड 355 रुपए गिरकर 30,415 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 30,265 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले दिवस के स्तर 24,400 रुपए पर स्थिर रही।

औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 300 रुपए चमककर 42,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि चांदी वायदा 855 रुपए गिरकर 42,145 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 73 हजार रुपए और 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक रुख के कारण पीली धातु में गिरावट रही है जबकि स्थानीय औद्योगिक मांग ने सफेद धातु को तेजी दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी कीमती धातुओं पर वैश्विक रुख तथा स्थानीय मांग का असर रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News