सोना 25 रुपए लुढ़का, चांदी 120 रुपए फिसली

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पडऩे और खुदरा जेवराती ग्राहकी सुस्त रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए फिसलकर 31,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 120 रुपए लुढ़ककर 40,880 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु पर दबाव बढा है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में जल्द ही फिर बढोतरी किए जाने की संभावनों का असर भी सोने पर देखा गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.12 डॉलर उतरकर 1256.25 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिका का अगस्त का सोना वायदा भी 1.9 डॉलर गिरकर 1258.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस बीच चांदी 0.07 डॉलर लुढ़ककर 16.19 डॉलर प्रति औंस पर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News