सोना 140 रुपए टूटा, चांदी 290 रुपए कमजोर

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को ग्राहकी नरम पड़ने से सोना 140 रुपए टूटकर 38,330 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 290 रुपए फिसलकर 44,010 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। विदेशी बाजारों में सोने में तेजी रही, लेकिन रुपए की मजबूती के कारण स्थानीय बाजार पर उसका असर नहीं दिखा।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 1.20 डॉलर चमककर 1,503.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अक्टूबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.10 डॉलर की बढ़त में 1,507.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध से पीली धातु 1,500 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बनी हुई है। अंतररष्ट्रीय बाजरों में चांदी हाजिर 0.09 डॉलर मजबूत होकर 17.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News