सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी स्थिर

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2016 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढौतरी नहीं करने के फैसले के बाद डॉलर के स्थिर रहने और ऊंची कीमत पर स्थानीय मांग नहीं आने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना एक सप्ताह की तेजी के बाद आज 30 रुपए गिरकर 31,520 रुपए प्रति 10  ग्राम पर आ गया।  

चांदी पिछले कारोबारी दिवस की तरह 46,800 रुपए प्रतिग्राम पर स्थिर रही। सोने के भाव में आज 7 दिन के बाद यह गिरावट आई है। सोने का भाव गत कारोबारी दिवस दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर रहा था। आज लंदन में सोना हाजिर 1.80 डॉलर लुढ़ककर 1,335.55 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 6.1 डॉलर गिरकर 1,338.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। लंदन में चांदी हाजिर 0.05 डॉलर लुढ़ककर 19.79 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। 

अमरीका फेडरल रिजर्व ने फिलहाल ब्याज दर स्थिर रखने के निर्णय लेने के साथ-साथ इस साल के अंत तक ब्याज दर बढ़ाए जाने का भी संकेत दिया है। बाजार विश्लेषकों की राय में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में दिसंबर तक तेजी रह सकती है क्योंकि नवंबर में अमरीका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है और उससे पहले फेडरल रिजर्व कोई ठोस कदम नहीं उठाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News