सोना 120 रुपए सस्ता, चांदी 20 रुपए चमकी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय जेवराती मांग सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 120 रुपए सस्ता हुआ जबकि ग्राहकी आने से चांदी में 20 रुपए की बढ़त देखी गई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने में तेजी रही। सोना हाजिर 0.15 डॉलर बढ़कर 1,292.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.40 डॉलर की बढ़त में 1,296.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

हालांकि, मंगलवार को कारोबार के दौरान यह 1,284.76 डॉलर प्रति औंस के चार सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़क गया था। चांदी हाजिर भी आज 0.07 डॉलर चमककर 15.16 डॉलर प्रति औंस बोली गई। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर ग्राहकी कमजोर रहने से पीली धातु पर दबाव रहा। डॉलर के मुकाबले रुपए में दो दिन से जारी तेजी के कारण भी सोना सस्ता हुआ है। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी रहने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने में तेजी देखी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News