फिर आई सोने में गिरावट, जानें क्या है भाव

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 03:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: ​मंगलवार को सोना 117 रुपए की गिरावट के साथ 50950 रुपये पर खुला। सुबह 10 बजे तक यह 135 रुपए की गिरावट के साथ 50932 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। फरवरी डिलीवरी वाला सोना 130 रुपए की गिरावट के साथ 51086 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना बीते सत्र में 51067 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

PunjabKesari
सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 103 रुपये की तेजी के साथ 51,286 रुपए प्रति10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोना पिछले कारोबारी सत्र में  51,183 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अमेरिकी डॉलर में मजबूत के कारण सोमवार को रुपया 32 पैसे की हानि के साथ 74.42 रुपए प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,885 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी 23.83 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

PunjabKesari
सोना वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को पीली धातु की कीमत 56 रुपएकी तेजी के साथ 50,755 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलीवरी वाला सोना अनुबंध की कीमत 56 रुपए यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,755 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयार्क में सोना 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,886.10 डालर प्रति औंस हो गया।    

PunjabKesari         
त्योहारी सीजन में सोने की बिक्री कम रहने की आशंका
त्योहारी सीजन में सोना खरीदना शुभ माना जाता है लेकिन इस सीजन में अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में गोल्ड की बिक्री 2 साल में सबसे कम रहने की आशंका है। कोरोना महामारी के कारण सोना खरीदने की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई है। अमूमन ऐसा होता है कि त्योहारी सीजन में देश में सोने की मांग काफी बढ़ जाती है। लेकिन इस बार कोरोना के कारण और कमजोर इकनॉमिक ग्रोथ से सोने की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम रहने की आशंका है। बीते साल 194 टन सोना बिका था। लंदन की मेटल्स फोकस लिमिटेड में कंसल्टेंट चिराग सेठ के अनुसार इस साल भारत में त्योहारी सीजन में सोने की बिक्री 2008 के बाद सबसे कम रहने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News