कमजोर ग्राहकी से दूसरे दिन टूटा सोना

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका में नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बाद वैश्विक स्तर पर पीली धातु में आई तेजी के बावजूद स्थानीय ग्राहकी कम रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपए लुढ़ककर 29,575 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है। हालांकि, औद्योगिक मांग आने से चांदी लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई है। यह 100 रुपए ऊपर 41,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तथा यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार के दौरान सोना कमजोर था लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले भाषण के बाद डॉलर के कमजोर पडऩे से पीली धातु को बल मिला। सोना हाजिर 6.25 डॉलर चढ़कर 1,209.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 8.7 डॉलर की छलांग लगाकर 1,210.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी शुरूआती गिरावट से उबरते हुए 0.09 डॉलर की बढ़त में 17.06 डॉलर प्रति औंस पर रही।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे: 
सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)-----------29,575 
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------------29,425 
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)----------41,700 
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)----------41,420 
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)----------72,000 
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)---------73,000 
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)---------------24,300 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News