सोना 100 रुपए और चांदी 400 रुपए लुढ़की

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गत दिवस की बड़ी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन कमजोर पड़ता हुआ 100 रुपए लुढ़ककर 29,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 400 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ चार महीने के निचले स्तर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। 

विदेशी बाजारों में कल सोना 0.9 प्रतिशत टूटकर 3 सप्ताह के निचले स्तर 1,253.66 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था। हालांकि, आज यह 1,255 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। जून का अमरीकी सोना वायदा 0.3 डॉलर की बढ़त में 1,255.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शेयर बाजारों की तेजी और डॉलर में आई मजबूती से पीली धातु पर दबाव पड़ा है। निवेशक शेयर बाजार में जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं और इसलिए वहां पैसा लगा रहे हैं। इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोना खरीदना महंगा होने से इसकी मांग में भी गिरावट आई है। चांदी में सोमवार को 2 प्रतिशत की गिरावट के बाद आज यह 0.4 प्रतिशत चढ़कर 16.91 डॉलर प्रति औंस पर रही।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News