सोना 150 रुपए चमका, चांदी 200 रुपए मजबूत

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में मामूली गिरावट के बावजूद जेवराती मांग आने  से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चढ़कर 29,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक उठान बढऩे से चांदी भी 200 रुपए की छलांग लगाकर 3 महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर 43,400 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।   

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी कि अनुसार, सोना हाजिर 0.70 डॉलर फिसलकर 1,237.30 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 3.4 डॉलर टूटकर 1,238.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन द्वारा अगले महीने वहां ब्याज दरों में बढ़ौतरी के मजबूत संकेत देने से पीली धातु पर दबाव बना हुआ है।

हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना  में आज डॉलर के कमजोर पडऩे से सोना हाजिर की गिरावट बेहद मामूली रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर गिरकर 18.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News