सोना 110 रुपए चमका, चांदी 525 रुपए उछली

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2016 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 110 रुपए चमककर 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 525 रुपए की छलांग लगाकर एक सप्ताह से अधिक के उच्चमत स्तर 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 5 डॉलर चमककर 1,314.75 रुपए प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 7.8 डॉलर की गिरावट के साथ 1,318 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की मंगलवार से शुरू होने वाली 2 दिवसीय बैठक से पहले डॉलर के टूटने से पीली धातु में चमक लौटी है। डॉलर के कमजोर पडऩे से दुनिया की दूसरी मुद्राओं वाले देशों के लिए इसका आयात सस्ता हो जाता है। इससे सोने की मांग बढ़ती है जिससे इसकी कीमत में भी उछाल आता है। साथ ही दुनिया के सबसे बड़ी स्वर्ण आयातक चीन का आयात बढऩे से भी बाजार को बल मिला है। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.37 डॉलर मजबूत होकर 19.13 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 110 रुपए चढ़कर 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा सोना बिटुर इतनी ही तेजी के साथ 31,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,400 रुपए पर टिकी रही। चांदी में भी मजबूती दर्ज की गई। चांदी हाजिर 525 रुपए और चांदी वायदा 155 रुपए की बढ़त में क्रमश: 45,500 रुपए तथा 45,430 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गईं। यह चांदी हाजिर का 10 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत कारोबारी दिवस के क्रमश: 75 हजार तथा 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे। कारोबारियों ने बताया कि त्योहारी मौसम की जेवराती मांग अब धीरे-धीरे आनी शुरू हो गई है लेकिन यह अभी अपेक्षा से कम है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तेजी से भी दोनों कीमती धातुओं को बल मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News