रुपए में बड़ी गिरावट से महंगा हुआ सोना, जानें आज की कीमत

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में उतार-चढ़ाव के बीच डॉलर की तुलना में रुपए में भारी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए चमककर एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पीली धातु में लगातार चौथे दिन तेजी देखी गई है। वहीं चांदी गत दिवस के 41,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।  

रुपया 50 पैसे गिरा
अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपए में आज दोपहर बाद के कारोबार तक 50 पैसे की गिरावट रही। इससे स्थानीय स्तर पर सोने के दाम बढ़े हैं। सोना मुख्य रूप से आयात किया जाता है जिसका भुगतान डॉलर में होता है इसलिए रुपए में कमजोरी से इसकी कीमत चढ़ जाती है। 

फेड ब्याज दरों में कर सकता है बढ़ोतरी 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि जी7 की बैठक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर अगले सप्ताह होने वाली बैठक से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 16.66 डॉलर प्रति औंस बिकी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News